Gujarat News महिसागर जिले में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के तहत कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया सूचना ब्यूरो महिसागर

ब्यूरो चीफ परमार अमित कुमार संतरामपुर गुजरात
महिसागर जिले में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की पूर्व तैयारी के तहत जिलाधिकारी श्री भाविन पंड्या की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला कलक्टर श्री भाविन पंड्या ने संबंधित अधिकारियों के साथ योग दिवस की समीक्षा की और कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर अधिक से अधिक लोग योग दिवस से जुड़ें. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर जिले में लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा प्रत्येक विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. इस बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री चंद्रकांत पटेल, पुलिस उपाधीक्षक श्री गवी, जिला युवा विकास अधिकारी, जिला खेल विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.