झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News 60-40 के मुद्दे पर छात्रों आंदोलन जारी नौ जुन को निकालेगें मशाल जुलुस

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
झारखंड सरकार के द्वारा प्रस्तावित 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ जेपीएससी जेएसएससी की तैयारियों में जुटे छात्रों का एक बड़ा वर्ग एक बार फिर से सड़क पर उतरने को तैयार है। इसके तहत 9 जून को मशाल जुलूस निकालने का कार्यक्रम है श्रमिक चौक रंगाटांड से मशाल जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचेगी जहां छात्रों का एक बड़ा तबका सरकार के खिलाफ आंदोलन में खड़ा होगा इसके अलावा 10-11 जून को धनबाद बन्द का ऐलान किया है। जिसको लेकर आज छात्र संगठन ने धनबाद के गांधी सेवा सदन में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी ।