गुजरातब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Gujarat News दरगाह के खादिम खास सूबा खान के नेतृत्व में हजरत शाह आलम सरकार की 627वीं जन्म दिवस (सालगीरा) के अवसर पर एक भव्य जुलूस निकाला गया.

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

अहमदाबाद :  साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक, गुजरात के महान सूफी संत हजरत सैयद मोहम्मद सिराजुद्दीन शाह आलम (रहे..) की 627वीं जन्म दिवस के अवसर पर शाहे आलम दरगाह से बैंडबाजा, बग्घी, घुड़सवार और निशान के साथ विशाल जुलुस निकाला गया बुधवार 7 जून को शाम 5 बजे इस जुलूस में विभिन्न संगठनों के नेता, खानकाहों के नेता और बड़ी संख्या में धर्मगुरु शामिल हुए. हजरत शाहे आलम सरकार का जन्म इस्लामी तारीख 17वीं जिलकाद हिजरी-817 की 1414 ई. में सोमवार की रात को हुआ था। हज़रत शाह आलम सरकार के विसाल ( निधन ) के बाद, अहमद शाह बादशाह अपने जीवनकाल तक हर साल हाथी पर एक चादर लेकर आते थे और उसे सरकार शाहे आलम की बरगाह में अकीदे के साथ पेश करते थे। इसी बात से प्रेरणा लेकर दरगाह के खादिम सूबा खान पठान हर साल सरकार शाह आलम के जन्मदिन पर हाथी पर चादर लेकर जुलूस के रूप में दरगाह पहुंचते है.और इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button