Uttar Pradesh News सीएचसी पर 50 सैय्या अस्पताल का भूमि पूजन

रिपोर्टर अजीत अग्निहोत्री हरदोई उत्तर प्रदेश
हरदोई संडीला सीएचसी पर ईसीआरपी योजना के अंतर्गत 50 सैया फील्ड अस्पताल बनेगा | मंगलवार को इसका भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया | मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत, विशिष्ट अतिथि विधायक अलका अर्कवंशी, और एमएलसी अशोक अग्रवाल ने इसका भूमि पूजन किया | मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत, विशिष्ट अतिथि विधायक अलका अर्कवंशी, और एमएलसी अशोक अग्रवाल ने भूमि पूजन किया | सांसद अशोक रावत ने कहा कि लखनऊ हरदोई हाईवे पूरा होने के बाद वह सीएससी को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित कराने का प्रयास करेंगे | नगर में ओवर ब्रिज की मांग को लेकर उन्होंने अपना वादा दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं | ब्रिज के निर्माण को टेक्निकल टीम द्वारा मिट्टी की जांच का काम चल रहा है | सभी मानकों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा | इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु दयाल शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोनी, ऋषभ खन्ना और गणमान्य लोग मौजूद रहे |