Punjab News विधायक कुंवर ने धरती को बढ़ते प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया प्लास्टिक का प्रयोग न करें – उपायुक्त

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब
अमृतसर 5 मई विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन ने कंपनी बाग में पौधारोपण किया। इस दौरान विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने धरती को बढ़ते प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया और कहा कि आपके सहयोग से ही हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में 5 पौधे लगाता है तो वह अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण दे सकता है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं उनकी देखभाल भी जरूरी है। इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित तलवार ने कहा कि इस बार वैश्विक पर्यावरण विषय प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना है।
उन्होंने कहा कि यदि लोग प्लास्टिक के उपयोग को अस्वीकार करते हैं तो उनके सहयोग से ही हम पर्यावरण को प्रदूषण से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल खत्म हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी का कम से कम उपयोग करें, यह प्रकृति को महत्व देना है। श्री तलवार ने कहा कि अगर हम अब भी अपने पर्यावरण को बचाने में नाकाम रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री हरप्रीत सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप ऋषि, एक्सियन संदीप सिंह, श्री अरविन्दर सिंह भट्टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कंपनी बाग में पौधारोपण करते विधायक डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह व उपायुक्त श्री अमित तलवार।