Punjab News पंजाब समराला शांति बनाए रखने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी
शिवसेना बाल ठाकरे युवा पंजाब के अध्यक्ष रमन वडेरा ने एक अहम बैठक बुलाई है

रिपोर्टर राकेश कुमार लुधियाना पंजाब
समराला में शिव सेना के युवा पंजाब अध्यक्ष रमन वडेरा अपने साथियों सहित वीरों को पुष्प अर्पित करते हुए। समराला, 6 जून (संवाददाता) शिवसेना बाल ठाकरे युवा पंजाब अध्यक्ष रमन वडेरा ने अपने कार्यालय में पूरे संगठन की एक अहम बैठक बुलाई है। जिसमें बड़ी संख्या में पूरे क्षेत्र के पदाधिकारी व शिवसेना कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में रमन वडेरा ने अपने साथियों के साथ दो मिनट का मौन रखा और सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और आतंकवाद के दौर में शहीद हुए वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. राष्ट्रपति रमन वडेरा ने घल्लूघरा दिवस को मुख्य विषय रखते हुए अपने संबोधन में कहा कि 1984 से पंजाब कई दशकों तक आतंकवाद से पीड़ित रहा है. उस समय पंजाब में अमन-चैन कायम करने वाले महानायकों में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, केपीएस गिल और जनरल अरुण वैद्य का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अपना बलिदान देकर राज्य में आतंकवाद के काले युग को समाप्त कर दिया। इसके अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स और पंजाब पुलिस के कई जवानों ने भी राज्य को पहले की तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए अपना बलिदान दिया, जिनकी कुर्बानी कभी भी नहीं छोड़ी जा सकती है. इस दौरान वडेरा के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुकेश आनंद, विक्की वडेरा, गग्गू, खान, बब्बू आईटीआई, जस हेडन, नीतीश आनंद, शम्मी समराला, जोत माछीवारा, मणि, मन्नू सेठी, तनु शर्मा, अमित मोदगिल, जतिन मोदगिल, ममता छाबड़ा, सीमा छाबड़ा, कुसम शामिल रहे. , शंकुतला, परमजीत, सरबजीत, शांति, मुन्नी, पिंकी, बबीता, कांता खुल्लर, करमजीत और आरव वडेरा आ !


Subscribe to my channel