पंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Punjab News रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वर्गीय प्रोमिला शर्मा की याद में 6वां रक्तदान शिविर लगाया।

रिपोर्टर कुलभूषण वर्मा फतेहगढ़ साहिब पंजाब

जिला गवर्नर एडवोकेट गुलबहार रटौल और जिला मुख्य प्रशिक्षक पीडीजी राजिंदर तनेजा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार रोटरी क्लब पटियाला मिड टाऊन ने स्वर्गीय प्रोमिला शर्मा की स्मृति में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाइफ लाइन ब्लड बैंक पटियाला में छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कंवल नैन शर्मा टोरंटो कनाडा एनआरआई ने किया। पंजाब जेल प्रशिक्षण संस्थान पटियाला के पूर्व प्रधानाचार्य राकेश शर्मा पीपीएस व जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष नरेश दुग्गल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सहायक महाधिवक्ता एडवोकेट कर्मिंदर शर्मा की माता प्रोमिला शर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि कमल नैन शर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर व रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन के अध्यक्ष रोटेरियन भगवान दास गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं व प्रेरकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर औरों के इलावा रोटेरियन भगवान दास गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन, डॉ. शाम जिंदल प्रोजेक्ट चेयरमैन, पूर्व अध्यक्ष कौंसिल राव सिंगला, रमेश सिंगला क्लब सचिव, इंजी. पूर्व इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस अजय शर्मा, भीम सेन गेरा, आशीष अग्रवाल, हरदीप खैरा, उपकार सिंह प्रधान ज्ञान ज्योति एजुकेशनल सोसायटी पटियाला, राकेश साखलां, पूरन स्वामी, गुरनाम अबलोवाल, अबे गोयल, अश्वनी गोयल, सहायक उप निरीक्षक पंजाब पुलिस हमीर सिंह और विख्यात एथलीट गुरप्रीत सिंह गोपी शामिल हुए। भगवान दास गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब पटियाला मिड टाऊन, डा.शाम जिन्दल शॉ अन्य रक्तदानियों की हौसला अफजाई करते हुए !

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button