उत्तरप्रदेशमनोरंजनराज्य
Uttar Pradesh News आज विश्व पर्यावरण दिवस मा0 मो0 रईस अंसारी , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संडीला की अध्यक्षता में मनाया गया।

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश
आज विश्व पर्यावरण दिवस मा0 मो0 रईस अंसारी , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संडीला की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमे उपस्थित गर्ल इस्लामिक संस्था के सदस्य व नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारीगण ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की लाइफ प्रतिज्ञा ली। जिसे मा0 चेयरमैन संडीला द्वारा दिलाया गया।. मा0 चेयरमैन संडीला ने पेड़ लगाए और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और संडीला को स्वच्छ रखने की अपील सभी संडीला वासियों से की। इस कार्यक्रम में सभासद अकील अंसारी, मदन गोपाल कश्यप, जलकल अभियन्ता सुनील यादव , टी0 एस0 अनिल प्रकाश आनंद, लिपिक प्रकाश कुमार, समाजसेवी अंगूरी शंकर सिन्हा व पालिका का अन्य स्टाफ़उपस्थित रहा।