Himachal Pradesh News वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जनचेतना रैली l

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के विद्यार्थियों ने पर्यावरण के सरंक्षण के लिए सजग प्रहरी के रूप में पूरे चंडी शहर में एक जन चेतना रैली निकालकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया एवं विभिन्न जनचेतना से जुड़ी हुई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति सजग एवं जनचेतना कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के संस्कृत अध्यापक पंकज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जनचेतना के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया स्कूल के अध्यापकों ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक रहने का आह्वान किया और पर्यावरण प्रदूषण के प्रति संवेदनशील रहते हुए अधिक से पर्यावरण के अनुकूल अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका सरंक्षण करने का भी संदेश बच्चों को दिया l इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ के सदस्यों मे दिनेश कुमारी,, स्नेह लता, दीपक, रीना, वनिता, नेहा, शोभा शर्मा , अंजना , नीलम सरिता, मोनिका के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थी इस जन चेतना कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l


Subscribe to my channel