ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News किन्नर रीत महंत को अर्की दाडलाघाट रामशहर से बधाई मांगने पर रोक

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश

 पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत किन्नर समाज का आपसी विवाद काफी समय से थम नही रहा था। परंतु थाना प्रभारी मोती सिंह ठाकुर ने आपसी समझौते से विराम लगा दिया। किन्नर समाज की अर्की, दाड़लाघाट, रामशहर, के सभी गांव व शहर की प्रधान पूनम महंत ने बताया कि उनका ही एक चेला रीत महंत जो उनके कहने से बाहर था व गावँ में जाकर लोगों से बधाई के नाम पर लूट मचा रहा था। जिसकी शिकायतें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उनके पास पहुंच रही थी। परन्तु समझाने पर भी समझ नही रहा था को दाड़लाघाट थाना में अपने चेला होने से निष्कासित कर दिया व पुलिस में लिख कर दिया कि यदि किन्नर रीत उनके इलाके में बधाई नही मांग सकती है और यदि कोई भी मकान मालिक उसको किराए का मकान देता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा। पूनम महंत ने सभी से आग्रह किया है कि यदि कोई भी उनका चेला बधाई के नाम पर उनको परेशान करता है तो वह उनके मोबाइल   पर फोन कर बात कर शिकायत करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह ठाकुर ने बताया कि किन्नर समाज का विवाद काफी समय से चल रहा था परंतु आज इन दोनों पार्टियों के बीच लिखित समझौता करवा कर निबटा दिया गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button