Himachal Pradesh News अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओक ओवर से मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओकओवर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य है। सरकार का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाकर युवाओं की पर्यावरण सुरक्षा पर भागीदारी बढ़ाना है। इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा पर्यावरणअवार्ड्स पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने की। मुख्य अतिथि के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्री प्रबोध सक्सेना के अलावा शिमला शहरी के विधायक हरीश जनार्था वह विभाग के उच्च अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव ने मुख्य अतिथि को शाल व टोपी पहनाकर, स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक श्री ललित जैन जी ने हिमाचल शहरी के विधायक श्री हरीशजनार्था जी को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के सम्मान में पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। ओमप्रकाश शर्मा इंडियन क्राइम न्यूज़ शिमला।