Punjab News डॉक्टर रोहन Mehra पिछले कई सालों से गौ माता की सेवा करते आ रहे हैं उन्होंने 2012 से लेकर अभी तक 75 सौ से ज्यादा गौ माता को प्राथमिक उपचार दिया है

रिपोर्टर नरेंद्र सेठी अमृतसर पंजाब
सही सलामत गौशाला में पहुंचाया उन्होंने 2019 में बेसहारा गाय के लिए लग जा जगह मांगी थी दो या बाई में कारपोरेशन की मदद से सेंट्रल हलके में जगह का अलार्म किया था जिसमें 500 से ज्यादा गौमाता रखी जा रही है और हजारों की संख्या में रात के वक्त गौमाता इधर-उधर कूड़े के ढेरों पर कचरा खाती हैं इसीलिए उन्होंने गौ रक्षा समिति का आयोजन किया गया है डॉक्टर रोना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत कहा आने वाले 5 सालों में एक भी गाय सड़कों के ऊपर कूड़ा नहीं खाएंगे मैं अपने संघ के सदस्यों के साथ रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक बेसहारा सड़कों पर घूम रही गांव माता की सेवा करेंगे अगर कहीं सड़क पर गंदगी भी मिलेगी जहां पर गौ माता कचरा खाती है उसको भी उठा कर अलग डेट बनाया जाएगा ताकि सुबह इसको उठाया जा सके इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष अजय सिंगारी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हनी मेरा राष्ट्रीय प्रबंधक सुमन नैयर राष्ट्रीय प्रचारक महिला मोर्चा पूनम खुशबू चेतन और राष्ट्रीय संचालक महिला मोर्चा अर्शदीप आईटीआई सेल डॉ अजीत सचिव ललित मोहन गुलाटी कानूनी सलाहकार शीतल गई नीरज बदन और जया भारत के संत संदीप नवाब शाह और आरएसएस राजकुमार जी डॉक्टर जेपी गिल तहसील बाबाजी संदीप शर्मा हरदीप बाबा जी रुपेश दमन वंशिका शिकारी आदि मौजूद थे इन्होंने प्रदान किया सड़कों पर गौ माता को कूड़ा नहीं खाने की दिया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो हम गंदगी के ढेर भी सड़कों से उठाएंगे जबकि पंजाब सरकार हम कोई भी वाहन खरीदने के लिए जाते हैं तो हमने गौ माता के नाम से टैक्स लिया जाता है फिर गौ माता की रक्षा के लिए सरकारी क्यों सोई हुई है
डॉक्टर रोहन मेहरा 2012 से गौ माता की सेवा के लिए जी जान से कोशिश कर रहे हैं ताकि कोई भी गौ माता कूड़ा गंदगी पर मुंह ना मारे!