पश्चिमी बंगालब्रेकिंग न्यूज़राज्य
West Bengal News हज के लिए कोलकाता से उड़ान भरेंगी 29 और फ्लाइट्स
रिपोर्टर एमडी खालिद खान कोलकाता पश्चिम बंगाल
कोलकाता से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है. इस जत्थे में कुल 365 लोग शामिल हैं. राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम और सिद्दीकुल्ला चौधरी और राज्य हज समिति के अध्यक्ष नदीमुल हक सऊदी एयरलाइंस की उड़ान SV 5551 को हरी झंडी दिखाई और यात्रा के दौरान उनके सर्वोत्तम स्वास्थ्य और सुगमता के लिए प्रार्थना की.
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि हज यात्रा के लिए 4 जुलाई तक कुल 29 उड़ानें 10,000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को लेकर जाएंगी. औसतन प्रतिदिन दो या तीन उड़ानें होंगी. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है. हर साल मुस्लिम सऊदी अरब की हजयात्रा पर जाते हैं. कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल से यह बंद थी. इस साल फिर से शुरु हो गई है