Himachal Pradesh News देहरा के बनखंडी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरा में सबसे बड़े चिड़ियाघर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है।

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा जिला के बनखंडी में यह चिड़ियाघर बनने जा रहा है। चिड़ियाघर को बनाने में 300 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी। चिड़ियाघर के लिए बनखंडी में 190 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। सूत्रों के अनुसार यह जानकारी प्रधान मुख्य अरन्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग राजीव कुमार ने गत दिनों शिमला में हिमाचल प्रदेश जू एंड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसायटी की कार्यकारी समिति की दूसरी बैठक में अध्यक्षता करते हुए दी। इस कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी का कहना है कि इस अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर के बनने से हिमाचल प्रदेश में 5000 युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। विभाग के मुखिया के अनुसार शीघ्र ही डीपीआर बनाकर केंद्रीय जू प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को सबसे बड़ा जू मिल जाएगा। अभी तक शिमला के कुफरी में जू है जहां काफी सैलानी आते हैं। कुफरी में तेंदुआ, भालू व अन्य जानवर देखने को मिलते हैं। इसके इलावा सिरमौर के रेणुका जी, मंडी के रिवालसर वह कांगड़ा के पालमपुर में भी चिड़ियाघर है। बता दें कि इस जू के बनने से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह कदम भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।



Subscribe to my channel