Himachal Pradesh News श्री सत्य साईं सेवा संगठन सोलन एवं कुनिहार समिति ने संयुक्त रूप से जिला स्तरीय माँ चंडी देवी के मेले में लगाई छबील l

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
श्री सत्य साईं बाबा के परोक्ष दिव्य आशीर्वाद से एवं श्री सत्य साईं सेवा संगठन हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत जोन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय अग्रवाल के उचित मार्गदर्शन में निर्जला एकादशी के पावन अवसर जिला स्तरीय माँ चंडी देवी मेले के अंतर्गत श्री सत्य साईं सेवा संगठन सोलन एवं कुनिहार समिति ने संयुक्त रूप से मेले में आए हुए लोगों के लिए मीठा जल वितरण के तहत एक छबील लगाई lश्री सत्य साईं सेवा संगठन ने इस अवसर पर मेले में उपस्थित सभी को मीठा जल वितरित कियाl इस पावन एवं अध्यात्मिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री सत्य साईं सेवा संगठन सोलन के अध्यक्ष शशिकांत सूद ने बताया कि इसके अलावा संगठन ने श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा पूरे विश्व में सामाजिक, मानवीय एवं आध्यात्मिक मूल्यों एव कार्य द्वारा मानवता के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को रेखांकित करते पहलुओं पर एक प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में आए हुए सभी लोगों को प्रदर्शित किया l
इस अवसर पर जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर , ग्राम पंचायत पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर, मंदिर समिति चंडी के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र पंडियार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन किया और इससे जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और लगाई गई छबील के मीठे जल को भी ग्रहण किया l वैसे भी संगठन श्री सत्य साईं बाबा द्वारा बताए हुए उपदेशों एवं सिद्धांतों का पूर्ण अनुकरण करते हुए जैसे मानव सेवा ही , माधव सेवाहै l सभी से प्रेम करो, सब की सेवा करो l सबकी सहायता करो एवं किसी से घृणा ना करो के मूल मंत्र एवं सिद्धांत पर पूरे विश्व भर में मानवता के उत्थान एवं सेवा के लिए बहुत सारे कार्य हर स्तर पर निरंतर कर रहा है l इस अवसर पर विद्यासागर, जी डी पंवर, मरजारा, हीरा दत शर्मा, स्नेह लता , वंदना , मीना, गीता राणा के अलावा साईं संजीवनी मेडिकल संस्थान सोलन से आए हुए अध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं ने भी इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर के भाग लिया l



Subscribe to my channel