ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशशिक्षा

Madhya Pradesh News रतलाम हाई स्कूल परीक्षा देने के बाद छात्रा का भविष्य खतरे में ।

रिपोर्टर दौलत राम पाटीदार जिला रतलाम मध्य प्रदेश

रतलाम जिला अंबिका नगर निवासी हर्षिता पिता उमेश सिंह राठौड़ संत मीरा कन्वेंट स्कूल रतलाम में पढ़ती थी उसने कक्षा दसवीं की परीक्षा केंद्र मॉर्निंग स्टार स्कूल परीक्षा केंद्र से रोल नंबर क्रमांक 134337474 से परीक्षा दी हैं छात्रा को हिंदी में प्रश्न पत्र में प्रवेशक ने जो सीट अपसेंड थी वहां बिठा दिया जब छात्रा ने आपत्ति ली तो कहा गया कि हमारी कोई गलती थी हम इसे ठीक कर देंगे आप का रिजल्ट प्रभावित नहीं होगा लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें मुझे अब्सेंट शो कर दिया गया । शिकायत पर पर्यवेक्षक की गलती होने पर केंद्राध्यक्ष अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की छात्र अपने भविष्य खराब होने से परेशान हैं ।अब यह मामला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच गया तो जिला पंचायत सीईओ जमुना भिंडे ने जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा को तलब किया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए । इस मामले में कलेक्टर श्री नरेंद्र जी सूर्यवंशी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा । परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थिति बताकर आज दसवीं की छात्रा का भविष्य खतरे में डाल दिया शिकायत लेकर जनसुनवाई में जाने के लिए मजबूर हुई । छात्रा हर्षिता राठौर।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button