Uttar Pradesh News यूपीएससी परीक्षा पास कर घर लौटते छात्र का लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने किया सम्मानित

रिपोर्टर अजीत अग्निहोत्री हरदोई उत्तर प्रदेश
बिलग्राम, हरदोई | माधोगंज कस्बे के लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर घर लौटे छात्र आयुष गुप्ता में माता मीनाक्षी गुप्ता पिता ओमकार गुप्ता भाई सुयश गुप्ता व वेदांत गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया | विद्यालय के संस्थापक /प्रबंधक डॉ एस पी सिंह ने विद्यालय में शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र आयुष गुप्ता की सफलता को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्र आयुष गुप्ता ने ऑल इंडिया 180 वी रैंक लाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है | इसी प्रकार सहारा स्टेटस शाखा से छात्र रोहित कर्दम ने लक्ष्य को प्राप्त किया है | उन्होंने कहा कि संस्था से बेहतर परिणाम आने शुरू हो गए हैं उन्होंने शिक्षा से लेकर अन्य क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए हैं चिकित्सा क्षेत्र में डी फार्मा, बी फार्मा कोर्स का संचालन शुरू कराने की योजना बनाई है | इस सत्र से डी फार्मा की क्लासेस शुरू हो जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने छात्र व परिवार को बधाई दी माता मीनाक्षी गुप्ता पिता ओमकार गुप्ता को सम्मानित किया | कार्यक्रम में मीडिया के समक्ष छात्र आयुष गुप्ता ने संदेश देते कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए | जिससे उन्हें आसानी से सफलता मिल सकती है | छात्र ने बच्चों के लिए प्रेरणा भरे संदेश दिए | बताया कि क्षेत्र में एलपीएस संस्था से हाईस्कूल स्तर तक गुरुजनों द्वारा बहुत कुछ सीखने को मिला जिसके दम पर सफलता प्राप्त की | कार्यक्रम में डायरेक्टर गरिमा सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियां बताई | प्रधानाचार्य के. के. शर्मा ने छात्र के परिवार सहित अतिथियों को सम्मानित किया | इस मौके पर शिक्षक व मीडिया से जुड़े लोग मौजूद रहे |

Subscribe to my channel