Rajasthan News सोमवार को स्कूल शिक्षा परिवार गंगापुर सिटी की एक आम सभा भगवती पैलेस उदेई मोड़ में संपन्न हुई ।
जिसमें सर्वसम्मति से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने का निर्णय लिया गया।

रिपोर्टर सूरज मल वैष्णव सवाई माधोपुर राजस्थान
आम सभा में कई मुद्दों पर चर्चा की गई विद्यालय संचालकों ने RTE के भुगतान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया ।सरकार द्वारा RTE का भुगतान नहीं करने पर स्कूल संचालकों में काफी रोष व्यक्त किया । आम सभा में तहसील अधिवेशन 11 जून 2023 रविवार को भगवती पैलेस में कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें समस्त गंगापुर सिटी विधानसभा के विद्यालय सभी संचालक,जिला कार्यकारिणी व सभी तहसीलों की कार्यकारिणी उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ अनुज शर्मा ने की ।आम सभा में तहसील अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जैन , राजेश शर्मा , गोविंद पाराशर, सूरज जी गर्ग ,अजय सिन्हा , पूर्व अध्यक्ष अवधेश जैमिनी, मुकेश गुप्ता, महेंद्र नापित, धर्म प्रकाश आर्य , तहसील महामंत्री युसूफ खान ,डा०उमेश शर्मा,चेतन स्लेट, ग्रामीण क्षेत्र से राम सिंह राजपूत, रामकिशोर गुर्जर ,अशोक शर्मा, वरुण जेमिनी सहित सैकड़ों विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।