Jharkhand News नाबालिग लड़की को जहर देकर मारने का आरोप

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिले में आज प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़की को जहर देकर मारने का आरोप सतगावां थाना क्षेत्र के चांदडीह में शनिवार को एक नाबालिग लड़की की मौत का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका की मां सिया देवी ने सतगावां थाना में आवेदन देकर अपने ही गाँव के आनंदी यादव उसकी पत्नी रेणु देवी, पुत्र बंटी कुमार, बिट्टू कुमार और आनंदी यादव के ससुर पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान छोटी कुमारी (14 वर्ष) के रूप मे हुई है। मृतका छोटी कुमारी शुक्रवार को दिन में 12 बजे के करीब आरोपी के घर गई थी। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई उसे जहर पिला दिया गया। प्रेम प्रसंग मे इस घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों ने पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए नवादा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। शनिवार अहले सुबह शव को घर लाया गया और इसकी सूचना सतगावां पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लड़की के माता व अन्य लोगों का बयान लिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।