Chhattisgarh News एक शिक्षक अपने जीवन का लंबा समय स्कूल में देता है इसलिए जरूरी यह है कि वह रुचि के साथ बच्चों को पढ़ाएं कलेक्टर

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में इसको शिक्षण को वैभव बेहतर बनाने और जांजगीर-चांपा जिला को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानक तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत सभागार में एजुकेशन कांक्लेव का आयोजन किया गया इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन का काफी लंबा समय स्कूल में देता है इसलिए जरूरी है कि वह रुचि के साथ बच्चों को पढ़ाएं। जिले का वार्षिक अकादमी की योजना निर्माण के संदर्भ में किए गए एजुकेशन कांक्लेव में प्रत्येक विकासखंड ने अपनी वार्षिक अकादमी की योजना की प्रस्तुति के साथ 2022 23 में क्रियान्वित कुछ प्रभावी कामों का भी प्रदर्शन किया इस एजुकेशन काम के लिए मैं कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक बच्चों को कक्षा के लिए निर्धारित दक्षता ओं को हासिल करवाने के लिए शिक्षक को अपने सिखाने के तरीके में अपेक्षित बदलाव लाना होगा स्वयं अध्ययन में आईटीसी का बहुत बड़ा भूमिका होता है ग्रामीण परिवेश के बच्चों के संदर्भ में और अवधारणाओं में को पुख्ता करने के लिए शिक्षकों द्वारा अपनाए गए शिक्षण प्रक्रिया में अपेक्षित बदलाव लाना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि रुचि के साथ अगर किसी काम को किया जाता है तो वह हमेशा बेहतर परिणाम को लेकर आता है उन्होंने कहा कि अधिकांश शिक्षक पुरानी शिक्षण पद्धति के तहत सीधे अक्षरों को सिखाते हुए भाषा शिक्षण की शुरुआत करते हैं और बहुत कम ही शिक्षकों और बच्चों के अनुभवों को जोड़ते हुए भाषा गणित और पर्यावरण सिखाते सिखाते हैं जिसकी संख्या अभी बहुत सीमित है समझ आधारित शिक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शिक्षक को एनसीईआरटी द्वारा निर्मित एवं समग्र शिक्षा की तरफ से वितरित पाठ्य पुस्तकों का विशेषण कर के साथ ही साथ पाठ्य पुस्तकों में सुझाए गए प्रक्रियाओं को बच्चों की संदर्भ से जोड़ते हुए कार्य करना होगा उन्होंने प्राथमिक कक्षाओं में छोटे-छोटे समूह में गोल आकृति में बैठा कर एक दूसरे से सीखने का अवसर जरूर प्रदान करने को कहा उन्होंने कहा कि स्कूल की बेहतर संचालन एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित के लिए एसएमसी की मदद से सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनको शिक्षण प्रक्रिया में भी शामिल करना होगा।इस कॉन्क्लेव में विकासखंड द्वारा बनाए गए प्रत्येक कार्यक्रम की योजना को प्लान गैलरी के रूप में प्रदर्शित करने को कहा प्रत्येक क्रिस्टल में शिक्षक एवं बच्चों द्वारा बनाए गए शिक्षण अधिगम सामग्री के अलावा विभाग द्वारा वितरित संसाधनों का भी प्रदर्शन किया गया जिसका इस्तेमाल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सार्थक हो सकता है इस प्रदर्शनी में समर के 100 दिन की 100 कहानियां राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ-साथ भारतीय शिक्षा नीति का इतिहास कबाड़ से जुगाड़ आंगनबाड़ी खंड विकास की योजना एस एन एल लर्निंग लाभ की भरपाई आंगन में शिक्षा आदि को शामिल किया गया था तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी 140 कार्यक्रम का संदर्भ और विकासखंड वार्षिक योजना निर्माण महत्व पर बात करते हुए जागीर की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और असर रिपोर्ट का विश्लेषण को सबसे साझा किया इसके साथ ही उन्होंने बुनियादी शिक्षा को मजबूती दिए जाने के लिए शिक्षकों को विशेष ध्यान देते हुए समर कैंप में बच्चों के प्रदर्शन और स्वतंत्र लेखन के मद्देनजर उसे और निखारने की बात कही इसके बाद जिला मिशन के समन्वयक आरके तिवारी ने असर रिपोर्ट को पुनः रेखांकित करते हुए शिक्षा के मूल उद्देश्य और शिक्षकों अधिकारियों के दायित्व के विषय के बारे में चर्चा किया गया साथ ही पूरे दिन कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई।
इसके बाद जिले के विभिन्न विकासखंड द्वारा बनाए गए योजनाओं को प्रस्तुत किया गया जिसमें पामगढ़ ब्लॉक के बीईओ बीआरसी ने 100 दिन 100 कहानियां नवागढ़ केबीओ विजय कुमार लहरें सहित अन्य ने संकुल की बैठक बम्हीडीह बीआरसी हिरेंद्र कुमार बेहार सहित अन्य ने मेरी स्कूल डायरी और शाला प्रबंधन समिति के सुदृढ़ीकरण बलौदा के बीआरसी अर्जुन सिंह छतरी सहित अन्य विकासखंड की योजना निर्माण की प्रक्रिया और एसएलएन अकलतरा ब्लाक से बीआरसी शैलेंद्र बाय सहित अन्य ने विकासखंड की वार्षिक अकादमी की योजना पर अपनी जानकारी प्रस्तुत किए अंत में एपीसी पेडागोजी हरिराम जयसवाल ने प्रथम तिमाही में किए जाने वाले मुख्य कार्यक्रमों पर अपनी बात रखी।
जांजगीर-चांपा जिले में अगले 3 महीने का विशेष ध्यान शाला प्रवेश उत्सव एनसीआरटी के निर्देशानुसार सौ परसेंट शिक्षकों का एफएलएन एवं लर्निंग रिकवरी को ध्यान में रखते हुए वार्षिक शिक्षण योजना बनाने हेतु तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला वार्षिक शिक्षण योजना के अनुसार मासिक पाठ योजना बनाने हेतु जरूरत आधारित विषय वार मासिक संकुल बैठक के बारे में चर्चा की गई इन तमाम प्रयासों की मॉनिटरिंग हेतु संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य का मासिक समीक्षा बैठक भी नियमित रूप से किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर नवागढ़ से बीईओ विजय कुमार लहरी बीआरसी ऋषि कांता राठौर पीएलसी सदस्य शालिनी शर्मा शारदा राठौर पामगढ़ के बी ओ जगदीश कुमार शास्त्री बिहार से दुष्यंत भरतरी अकलतरा से .बीईओसीके धृतलहरे बीआरसी शैलेंद्र सिंह बैंस बलौदा केबीओ श्याम रतन सिंह खांडे बीआरसी अर्जुन सिंह छतरी बम्हीडीह बी ई ओ महेंद्र बर्दवान बीआरसी वीरेंद्र कुमार बेहार शिक्षक गुलजार बरेट शरद चतुर्वेदी धर्म वक्त मानिकपुरी प्रत्येक विकास खंड से आमंत्रित 11 एबीईओ जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी और कुछ शिक्षक और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।