ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशशिक्षा
Madhya Pradesh News हिमांशु धुर्वे ने कक्षा 3री में 97.5% बनाकर ब्लॉक लखनादौन का मान सम्मान बढ़ाया

रिपोर्टर हीरालाल डेहरिया सिवनी मध्यप्रदेश
जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाले विकासखंड लखनादौन से निकल आ रही है शिवकुमार धुर्वे के सुपुत्र हिमांशु धुर्वे ने
लोट्स इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी लखनादौन मे कक्षा 3री मे 97.5% बनाकर समाज एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करना कोई आसान काम नही है,मगर कहते हैं ना कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,जब हमने बेटे से बात किया तो हिमांशु धुर्वे ने बताया कि हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बहुत अच्छे से पढ़ाते हैं एवं मेरे मम्मी-पापा देर रात तक सामने से विद्यालय का होमवर्क एवं पढ़ाई करवाते थे। बेटे की सफलता से समस्त परिवार में खुशियों का माहोल बना हुआ है,सभी परिवार के सदस्य एवं विद्यालय परिवार ने बेटे को शुभकामनाएं देकर, उज्जवल भविष्य की कामना की है।