Jharkhand News मवेशी से लदा तीन पिकअप वैन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
सिमरिया पुलिस ने शनिवार को बगरा चौक से मवेशी लदा तीन पिकअप वैन संख्या( जेएच 13 डी 9529), ( जेएच 13 सी 1559) और ( जेएच 13 एच 65 74) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर में थाना क्षेत्र के लिपदा सुगवा टांड़ निवासी मो आबिद हुसैन है। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर तीन पिकअप वैन में मवेशी लादकर लावालौंग से होकर बगरा की ओर आ रहे हैं। इस दौरान एक टीम गठित कर बगरा चौक पर वाहन चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान मवेशी लदा तीनों वाहनों को पकड़ा गया। जबकि पुलिस को देखकर सात तस्कर भागने में सफल रहे और एक को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तस्कर पांकी थाना क्षेत्र के तरहसी गांव से मवेशियों की खरीदारी कर हजारीबाग तस्करी के लिए ले जा रहे थे।उन्होंने बताया कि तस्करी के लिए ले जा रहे वाहन में 26 गाय 2 बछड़ा और 3 मृत मवेशी शामिल हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जप्त सभी पिकअप वैन चतरा का है। उन्होंने बताया जब्त मवेशियों को फिलहाल ग्रामीणों को रखने के लिए दे दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करो के खिलाफ थाना कांड संख्या 87/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।