Rajasthan News मातेश्वरी पब्लिक सी सै स्कूल,रातडिया(पाली) का 12वीं बोर्ड कला वर्ग का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत राजुदास वैष्णव

रिपोर्टर घनश्याम सिंह राजपुरोहित झूठा पाली राजस्थान
विद्यालय के कुल 27 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए,जिसमे से 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 3 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । प्रतिभावान विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए जो निम्न है – सीमा 90.80%,जनता 90.60%,ओमप्रकाश 88.80%, विरेंद्र 88.40%,ममता 87.60%,सीमा 87.20%, खुशबू 85.60%, अमीना 83.60%,दीपिका 82.80%, नीतू 82.40%,हेमंत सिंह 81.80%, साहिन 80.40%,मनोज 80%अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय की गौरवमई परंपरा को आगे बढ़ाया साथ ही अपने अभिभावकों व ग्रामवासियों का मान बढ़ाया।
इस सफलता के मौके पर संस्था निदेशक हैप्पी गहलोत व सचिन गहलोत ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर स्वागत करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप सभी इसी तरह अपने जीवन में दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की करें। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय तथा अपने अभिभावकों को दिया है संस्था सहनिदेशक सचिन गहलोत ने सभी विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि आप अपने जीवन में इसी तरह अपने विद्यालय अभिभावक एवं समस्त ग्रामवासियों का नाम रोशन करें। इस मौके पर सोभाग जी, मुनीराम जी,पूजा मैम,प्रेरणा मैम,हिमांशी मैम,सोनिया मैम, आरती मैम तथा अभिभावक गण उपस्थित हुए।