अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News  जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा. 

रिपोर्टर संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

गिरफ्तार आरोपियों के नाम जमशेद, आरिफ निवासी बीजोपुर व शाहिद गांव लधियापुर व सुरेंद्र उर्फ जूती निवासी सरमथला गुरुग्राम तथा मकसूद निवासी गांव बीजोपुर.सिकरोना पुलिस चौकी ने की कार्रवाई, मौके से 60,400 रूपये नगद बरामद

फरीदाबाद : डीसीपी एनआईटी श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 58 प्रभारी अनूप की टीम पुलिस चौकी सिकरोना इंचार्ज सुरेंद्र की टीम ने जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद ,आरिफ निवासी बिजोपुर व शाहिद गांव लाधिया पुर व सुरेंद्र उर्फ जुती निवासी सरमथला गुरुग्राम तथा मकसूद निवासी गांव बीजापुर का रहने वाला है। आरोपियों को पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से जुआ खेलते हुए पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजेंद्र, सिपाही सोकत अली, संदीप कुमार, संतोष ने रेड कर बिजोपुर व लाधियापुर के बीच में बैठ कर जुआ खेलते हुए को काबू किया है। आरोपियों से मौके पर ताश, ₹60400 नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर उचित कानूनी कार्यवाही की गई है।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button