अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News  अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता

  अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

अवैध संबंध के चलते आरोपियों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम
  मौके पर एफएसएल टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
 आरोपियों द्वारा हत्या कर मृत बालक के शव को कुंआ में फेंक दिया था।
 आरोपी मां द्ववासा बाई धीवर एवं राजू धीवर को दिनांक 27.05.23 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

प्रार्थियां द्ववासा बाई धीवर निवासी मुड़पार द्वारा चौकी नैला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  इसका नाबालिग लड़का घर में नहीं है आसपास पता करने पर कोई पता नहीं चला जिसे कोई अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध क्रमांक 269/23 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान   प्रार्थियां के घर के बाड़ी से लगे कुंअे मेें एक बालक का शव तैरता हुआ मिला। जिसे कुंआ से निकालने पर प्रार्थियां द्वारा उक्त बालक की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई। मृत बालक का पैर तार एवं पत्थर से बंधा हुआ था। जिस पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही कराकर मर्ग जांच उपरांत प्रकरण में धारा 302, 201,34भादवि जोड़ी जाकर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर एफएएल वैज्ञानिक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं डॉग स्कॉट की टीम भी भेजी गई। प्रकरण के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। प्रकरण के संदेही मृतक की मां द्वासा बाई धीवर एवं चाचा राजू धीवर को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में बताये कि मृतक के पिता वर्ष 2008 से हत्या के प्रकरण में सजा होने पर बिलासपुर जेल में निरूद्ध है। इसी दौरान द्वासा बाई धीवर एवं राजू धीवर के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया था।   दोनों तिलई के बैंक से वापस घर आये और बाद मे मृतक बालक दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तथा उक्त घटना के संबंध में मृतक द्वारा जेल जाकर अपने पिता को बताऊंगा कहने पर आरोपी राजू धीवर मृतक बालक के गला एवं मुंह को दबाकर हत्या कर दिया एवं मृतक के पैर को बाड़ी में रखे तार एवं पत्थर से बांधकर शव को कुंआ मेें फेंक देना बताया गया। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, श्री यदुमणि सिदार एसडीओपी चांपा, निरीक्षक लखेश केवट ,उप निरीक्षक गजा लाल चंद्राकर चौकी प्रभारी नैला ,उप निरीक्षक पुष्पराज साहू, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, राम खिलावन साहू, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह ,राजकुमार चंद्रा , आरक्षक जितेश सिंह , गोपेश्वर सिंह महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी का विशेष योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button