अपराधझारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News टीपीसी संगठन के एरिया कमाण्डर सहित तीन उग्रवादी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव झारखंड

पिपरवार कोल परियोजन के व्यवसायियों में भय व्याप्त करने एवं लिफ्टर पर गोली चलाने का था मामला पुलिस ने 20 दिनों के अंदर किया उद्भेदन, तीन पिस्टल, एक मैगजीन, 18 जिंदा गोली सहित बाइक मोबाइल फोन बरामद महेंद्र कुमार यादव, चतरा (झारखंड)  पिपरवार पुलिस ने अवैध हथियार के साथ टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमाण्डर छोटन तुरी उर्फ बादल तुरी उर्फ अभय जी उम्र करीब 47 वर्ष, पिता दिनु तुरी, ग्राम गुलजारबाग, लालघोड़ा, थाना खलारी, जिला राँची, दस्ता सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ मोहनिश कुमार उम्र करीब 44 वर्ष, पिता स्व. ब्रहमा सिंह ग्राम सरनी, थाना बनियापुर, जिला छपरा बिहार। दस्ता सदस्य मो. ताकिर आलम उर्फ बम्बईया, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता अब्दु राउफ, ग्राम चौपेडिही मुरूप, थाना लातेहार जिला लातेहार वर्तमान चर्च रोड, घोचु टोली थाना सिमडेगा, जिला सिमडेगा। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मैड इन इटली का एक पिस्टल, मैड इन यूएसए एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.60 का 14 जिन्दा गोली, 9 एमएम का चार जिंदा गोली, एक मैगजीन, पांच मोबाईल, दो वाईफाई, डीओ और लिफ्टर के नाम पता से संबंधित दो डायरी और एक बिना नंबर प्लेट का पल्सर मोटरसाइकिल जब्त किया है।

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले 6 मई को पिपरवार थानान्तर्गत पूरनाडीह कोल परियोजना स्थित कॉंटा घर के समीप मोटरसाईकिल सवार अज्ञात 03 व्यक्तियों के द्वारा रंगदारी स्वरूप लेवी की वसूली करने तथा कोल- व्यवसायियों में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से मैथन पॉवर लिमिटेड के लिफ्टर बिनोद कुमार गिरि को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया, इस संदर्भ में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पिपरवार थाना में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और टण्डवा एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसआईटी) का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान एवं तकनिकी सहयोग प्राप्त कर लागातार छापामारी की गयी तथा काण्ड का उदभेदन करते हुए काण्ड में संलिप्त टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर सहित कुल तीन अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त 03 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर काण्ड में प्रयुक्त मोबाईल, घटना के समय पहना हुआ कपड़ा एवं अन्य समानों को जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्यों के स्वीकारोक्ति बयान में संगठन/ गिरोह के संबन्ध में कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त हुई है। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के द्वारा कोल क्षेत्र के व्यवसायियों को लक्षित कर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग करने के उद्देश्य से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने के भूमिका प्रकाश में आई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से जप्त हथियार, गोली, मोबाईल एवं अन्य बरामदगी के बाबत पिपरवार थाना में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस दस्ता के सदस्य एवं बाहर से समर्थन दे रहे अन्य लोगों का सत्यापन किया जा चुका है तथा इन सभी की गिरफ्तारी एवं जप्ती हेतु लागातार छापामारी की जा रही है। छापेमारी टीम में टंडवा एसडीपीओ शम्भु कुमार सिंह के अलावा पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, एसआई रूपेश कुमार महतो, आनन्द खण्डैत, पिपरवार थाना रिजर्व गार्ड और सैट के सशस्त्र बल शामिल थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button