ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशशिक्षा
Madhya Pradesh News सुभांषु मिश्रा ने 10 वी की परीक्षा मे 500 में से 407 लेकर बढ़ाया परिवार का मान सम्मान

रिपोर्टर हीरालाल डेहरिया सिवनी मध्यप्रदेश
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2 दिन पहले घोषित हो चुका है,उसमें छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। लखनादौन विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चुरका के निवासी श्री लेखराम मिश्रा जी के सुपुत्र सुभांषु मिश्रा ने कक्षा 10 वी मे 500 मे 407 पाकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। शुभांषु मिश्रा ने इसका श्रेय अपने परिवार एवं समस्त विद्यालय को दिया है, उन्होंने कहा कि मेरे परिवार एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया है। मेहरा समाज महासंघ जिला सिवनी के जिला-उपाध्यक्ष हीरालाल डेहरिया एवं ग्राम पंचायत चुरका के रोजगार सहायक विजय डेहरिया ने घर पहुंच कर बेटे को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।