झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

Jharkhand News   जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वी. कक्षा में प्रवेश के लिए 31 मई तक करें आवेदन

  प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई को

  रिपोर्टर सुजीत कुमार बोकारो झारखन्ड

बोकारो : जिले के तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतू आगामी 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित* किए गए हैं। प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 22 जुलाई 2023 को किया जाएगा। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधकारणी समिति ज.न.वि. तेनुघाट अध्यक्ष सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने जरूरतमंद/ आहर्तापूर्ण करने वाले जिले के छात्रों को तय तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करने का अपील किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री बिपिन कुमार ने बताया कि 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 सत्र) एवं 2022 (जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 सत्र) के दौरान जिला के सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से दसवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जिनका जन्म 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णतः आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ निःशुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधिया, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री बिपिन कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय के जेईई मुख्य 2022 में 4296, जेईई अग्रिम 2022 में 1010, नीट 2022 में 19352 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम 99.71 प्रतिशत तथा 12वीं में परीक्षा परिणाम 98.93 प्रतिशत रहा। यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग एनवीएस के 25 पूर्व छात्रों का चयन हुआ है।बताया कि इसकी चयन परीक्षा के अंतर्गत मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाइप, द्विभाषीय हिंदी व अंग्रेजी प्रश्न पत्र, यदि कक्षा 10 का अध्ययन तथा निवास का जिला समान है, तभी अभ्यर्थी को जिला स्तर की मेरिट के लिए विचार किया जाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button