Madhya Pradesh News सीधी जिले के शीर्ष मेरिट लिस्ट में संस्कार पब्लिक हाई स्कूल पथरौला की छात्रा ने बनाया जगह

रिपोर्टर विजय गुप्ता सीधी मध्यप्रदेश
मझौली, पथरौला सीधी जिले के मझौली ब्लॉक अंतर्गत पथरौला गाँव में संचालित संस्कार पब्लिक हाई स्कूल पथरौला के बच्चों ने कक्षा 10 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करके गाँव क्षेत्र एवं सीधी जिले में अपना परचम लहराया है | आपको बता दे कि संस्कार पब्लिक हाई स्कूल पथरौला विद्यालय का श्री गणेश सन 2013 में हुआ था, अपने 11 वर्षों के अथक परिश्रम से विद्यालय ने बच्चों को नवोदय माडल उत्कृष्ट केन्द्रीय विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने में सफल रहा है, गाँव की निजी विद्यालय शहरों के सर्व सुविधा युक्त शिक्षण संस्थानों को पीछे करते हुए जिला में अपनी पहचान बनायी है, विद्यालय की छात्रा काजल गुप्ता पिता श्री रामकृपाल गुप्ता 96.80 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तथा सीधी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तो वही अनुराग गुप्ता पिता श्री राजबहोर गुप्ता 94.60 के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, विद्यालय की छात्रा खुशी वर्मा पिता श्री रामकुमार वर्मा 93.80 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं दिव्यांसिका त्रिपाठी पिता श्री दिवाकर प्रसाद त्रिपाठी 90.60 के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, कार्तिकेय विश्वकर्मा 89.80, प्रिया द्विवेदी 87.80, राम सुशील गुप्ता 83.80, रोशनी साहू 80.00, आदित्य साहू 77.00, पूनम गुप्ता 73.00, धीरज कुमार गुप्ता 70.80, शिखा केवट 68.00, शिवम साकेत 63.00, प्रांजल सिंह चौहान 52.40 रहा, विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा, विद्यालय के प्राचार्य श्री रुद्र देव मिश्रा ने बताया कि गाँव में प्रतिभा शाली बच्चों की कमी नहीं है
सिर्फ आवश्यकता है तो उनकी प्रतिभा को निखारने का, काम संस्कार पब्लिक हाई स्कूल पथरौला अनवरत रूप से कर रहा है, इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने बच्चों को उत्कृष्ट सफलता के शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया, शुभकामनाएं देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में विद्यालय के प्रबंधक श्री हरिशंकर मिश्रा ( प्रबंधक पथरौला बहुउद्देशीय सामाजिक एवं शिक्षा समिति ) श्री रामदेव मिश्रा ( प्रधानाचार्य ) श्री संजय कुमार गुप्ता ( परीक्षा प्रभारी) श्री शिवशंकर गुप्ता, श्री ऋतु राज मिश्रा, शशिकला मिश्रा, संध्या गुप्ता, श्री मती ऊषा केवट श्री मती प्रतिमा गुप्ता, शिवानी त्रिपाठी, ऋचा दुवे, का नाम प्रमुख रूप से उल्लेखनीय रहा, विद्यालय के समस्त अभिभावकों के द्वारा बच्चों की शानदार एवं उत्कृष्ट सफलता पर काफी खुशियाँ विखेरी गई तथा छात्रों के उत्कृष्ट प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना की गई |