Haryana News नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज 57 वी शादी में किया सहयोग

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत आज एक जरूरत मंद परिवार की बेटी का कन्यादान किया गया ।आज के कन्यादान कार्यकम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार शर्मा समाज सेवी रहे ।कार्यक्रम संयोजक निखिल जैन ने आए हुवे सभी साथियों का धन्यवाद करते हुवे सभी से आहवान किया की हमे अपने आस पास रहने वाले जरूरत मंद परिवार की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए।आज एक बार फिर से संस्था के सभी भाई बहनों ने मिल कर अपना फर्ज निभाया ताकि बहन की शादी अच्छे से हो सके इसके लिय उसको कन्यादान में लहंगा चोली,बर्तन सेट,सूटकेस, हॉट केस,कुकर,सीनरी,लेडीज पर्स,गैस चूल्हा,टेडी बीयर,पैंट शर्ट,सूट साडिया,प्रेस,पंखा,जूसर मिक्सर,कप सेट, रेडिमेट सूट, मिल्टन बॉटल,मिल्टन थर्मस,डबल बेड शीट,नकद 501 कन्यादान एवम इत्यादि घरेलू सामान दिया गया।संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य से प्रभावित होकरआज एस एस जैन सभा के प्रधान श्री प्रेम चंद जैन संस्था की सदस्यता ग्रहण की।जैन ने बताया की हमे भी इस तरह किए जा रहे कार्य में अपना सहयोग करते रहना चाहिए।कुणाल शुक्ला ,विकास जैन ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य तो जरूरत मंद परिवार की बेटियो की शादी में कन्यादान का सहयोग करना है वही संदीप जैन ने भी बताया की संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाना, गौ माता के हरे चारे की सवामनी करना,छोटे बड़े सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगो के साथ मनाना ऐसे अनेकों कार्य करती रहती है । देवदत शर्मा ने बताया की अभी तक संस्था की तरफ से लगभग 57 शादियों में कन्यादान का सहयोग कर चुकी है जिसमे कुछ शादियों में तो दो दो बहने भी होती है।संस्था के संथापक मनीष गोगिया ने संस्था के सभी साथियों का दिल से धन्यवाद करते हुवे बताया की उनका भरपूर सहयोग सभी शादियों में मिलता रहा है।सभी साथी बधाई के पात्र है जिन्होंने इस नेक कार्य में सदा मेरा हौंसला बढ़ाया है। जल्दी ही संस्था के द्वारा एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज इस में अशोक शर्मा ,विकास जैन,मनीष गोगिया,संदीप जैन ,प्रेमचंद जैन,निखिल जैन,अनिल शर्मा,कुणाल शुक्ला,पंकज लखेरा देवदत शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही।इस कन्यादान करने का हम सबको जो सौभाग्य मिला उसका श्रेय भाई पंकज लखेरा जी को जाता है जिनके माध्यम से हमे इस शादी के बारे में पता चला।


Subscribe to my channel