झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News भोजपुरी सीने जगत के सुपर स्टारराकेशमिश्रा जी आज श्री श्री रामराज्य मंदिर चिटाही धाम दर्शन करने पहुंचे

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
भोजपुरी सीने जगत के सुपर स्टारराकेशमिश्रा जी आज श्री श्री रामराज्य मंदिर चिटाही धाम दर्शन करने पहुंचे जहां बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू_महतो जी ने ससम्मान के साथ उनका भव्य स्वागत किए।उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर के दिव्य स्वरूप में विराजमान देवी देवताओं को देखकर प्रफुल्लित हुए और मंदिर के भव्यता सुंदरता को देखकर भावविभोर हुए।