Himachal Pradesh News NGO ने की पहल सरकारी स्कूल को भेंट किया कम्प्यूटर और टाइलें .

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमोर हिमाचल प्रदेश
श्री रेणुका जी बिरला ग्राम पंचायत तिरमली में राजकीय माध्यमिक पाठशाला के बच्चों को LIC HFL HRIDAY NGO द्वारा कम्प्यूटर system और कक्षा के लिए टाइलें भेंट की गई। ताकि सरकारी स्कूलों में अब निजी विद्यालयों की तरह शुरुआती कक्षा से ही छात्र कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे। विद्यालयों के बच्चे डिजिटल शिक्षा अपने स्कूल में ही हासिल करें। कम्प्यूटर देने का उद्देश्य छात्रों में सूचना एवं संचार तकनीक में कौशल विकसित करना है।
छात्र सूचना व संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही अपने स्कूल में ही आनलाइन फार्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने सहित तमाम शैक्षणिक जरूरतों के कार्य का लाभ ले सकेंगे। LIC HFL HRIDAY NGO पाठशाला में ग्राउंड को भी पक्का करने का अब शासन दिया है ताकि बच्चे डिजिटल शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें। बता दें कि एनजीओ द्वारा इससे पहले भी पंचायत में 60 के करीब लाइटें दी गई थी जिससे पूरी पंचायत चरवा हो गई थी वहीं स्थानीय लोगों ने किया धन्यवाद ने का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि पंचायत और स्कूल की मदद के लिए सब की ओर से वह है एनजीओ का धन्यवाद करते हैं



Subscribe to my channel