अपराधझारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News पुलिस को मिली दोहरी सफलता, अफीम व चोरी के जेवरात के साथ तीन गिरफ्तार भेजा गया जेल

टाइगर पुलिस को चकमा देने वाले चोर हुए गिरफ्तार

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव झारखंड

शहर में बंद घरों से लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन

चतरा  हाल के दिनों में लगातार दो तीन घरों से शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंद घर से चोरों ने जेवरात उड़ा लिया एवं अन्य कीमती सामग्री, शहर में शांति बहाल करने के लिए पुलिस कप्तान राकेश रंजन द्वारा रात्रि गस्ति में लगाए गए टाइगर मोबाइल पुलिस को चकमा देकर बंद घरों में चोरी के घटना को अंजाम दे रहे थे। घटना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और अपने चालकी से उन सभी चोरो को पकड़ने में सफल हुए। एक महिला किसी सोने चांदी के दुकान में चोरी के समान बेचने गई थी, जिसका भनक पुलिस को मिला। उक्त महिला से जॉच करते हुए सोने चांदी का पेपर का मांग की गई तो देने इंकार की। जब महिला पुलिस सख्ती से पूछ ताक्ष की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की बात कबूल कर ली। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अन्य चोरों को शिनाख्त कर लिया गया। जल्द ही बचे लोगो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गिरफ्तार चोरों का नाम

दो पुरुष एव एक महिला है, जिसमें मो. फैयज पिता सलाउद्दीन आजाद नगर, अकलीमा खातून पति सलाउद्दीन, राहुल कुमार पिता जगदीश साव लाइन मुहलला चतरा शामिल है।

जप्त सामानों का सूची

11पीस चांदी का पायल ,एक जोड़ा बोंगली ,आठ पीस सोना का झुमका ,दो गला का चैन चांदी का ,एक पीस का कान बाली चार पीस बिछिया चार पीस टॉप्स सोना ,एक गले का चैन सोने का सोना का एक अंगूठी चार स्मार्ट फोन एव चार की पैड मोबाइल जप्त किया गया।
साथ ही सदर थाना क्षेत्र के राजगुरुवा गांव में छापामारी कर संतोष यादव के घर से तीन किलो चार सौ ग्राम अफीम जप्त कर किया गया करवाई। छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, पु. नि. सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली सदर थाना चतरा, अनुसंधानकर्ता पु.अ.नि. दीपक कुमार रजक, पु.अ नि. वीना कुमारी, सदर थाना चतरा, पु अ.नि. निरंजन कुमार, सदर थाना चतरा, पु.अ.नि. प्रकाश सेठ सदर थाना चतरा, पु.अ.नि. सिकन्दर सिंकू सदर थाना चतरा, पु.अ.नि. श्री राम पंडित सदर थाना चतरा, पु.अ.नि. नईम अंसारी सदर थाना चतरा, सदर थाना सशस्त्र बल के जवान शमील थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button