Bihar News सी वी रमण विश्वविद्यालय के छात्रों ने जॉब प्लेसमेंट में बनाया नया रिकॉर्ड।

रिपोर्टर विवेक तिवारी वैशाली बिहार
भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय के डिप्लोमा के प्रथम बैच ने नया रिकॉर्ड बनाया है| विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा के विभिन्न विभागों के 51 छात्रों ने अपना चयन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है| ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा यह डिप्लोमा का प्रथम बैच है| छात्रों का चयन महाराष्ट्र स्थित मरेली मदर्सन आटोमोटिव लाइटनिंग कंपनी में की गई है|विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| उन्होंने कहा कि इस वर्ष डिप्लोमा के विभिन्न विभाग जैसे कि यांत्रिकी, असैनिक, विद्युत अभियांत्रिकी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं कृषि का प्रथम बैच अपना पाठ्यक्रम पूरा करेंगे| इसी दौरान 51 छात्रों का चयन विश्वविद्यालय का छात्रों के प्रति संपूर्ण समर्पण को दर्शाता है|वहीं दूसरी ओर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर संजीत कुमार ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा मौजूदा इस वर्ष तक कुल 276 छात्रों का चयन अलग-अलग नामचीन कंपनियों में करवाया गया है| उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रों को रोजगार मुहैया करवाई जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा यह सिर्फ एक शुरुआत है जिसका शीर्ष सभी छात्रों को कुशल बनाना एवं रोजगार उपलब्ध करवाना है|

Subscribe to my channel