Uttar Pradesh News मैनपुरी जेल में तैनात डिप्टी जेलर मोहित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 512 वी रैंक हासिल कर उन्होंने सफलता प्राप्त की

रिपोर्टर कुमार अशोक मैनपुरी उत्तर प्रदेश
जिले के अधिकारियों ने उनकी सफलता पर बधाई देने वालों में मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मिगलानी जेलर पीके त्रिवेदी डिप्टी जेलर मनोज कुमार शुक्ला, मोनिका सचान जेल शिक्षक बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने उन्हें बधाई दी डिप्टी जेलर मोहित कुमार मूल रूप से मेरठ के निवासी हैं उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रीतम सिंह नौकरी करते हैं और मां कुसुम लता ग्रहणी हैं एक छोटी बहन है जो अध्ययन कर रही है श्री मोहित कुमार ने बताया की आठवीं बार काफी प्रयास के बाद यह सफलता प्राप्त की संघ लोक सेवा आयोग की 6 बार फ्री और तीन बार मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की वर्ष 2019 बैच के तहत डिप्टी जेलर के रूप में सफलता हासिल की वर्ष 2023 मार्च में डिप्टी जेलर के रूप में मैनपुरी जेल में जॉइनिंग की डिप्टी जेलर के रूप में तैनात मनोज कुमार आईएएस बन गए उनकी सफलता पर जिले के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है