ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशशिक्षा
Madhya Pradesh News सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण की डूब भूमि का निरीक्षण किया गया जो की तालाब के अधिग्रहण में है

रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा मध्य प्रदेश
आज ग्राम चिड़ावद में शिक्षा विभाग व जल संसाधन विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण की डूब भूमि का निरीक्षण किया गया जो की तालाब के अधिग्रहण में है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने माना है कि यह भूमि डूब में है और अगर यहां कोई भी निर्माण कार्य होता है तो तालाब क्षतिग्रस्त हो सकता है जिससे 3 गांव (चिड़ावद भेरवाखेड़ी व बरखेड़ा,)के डूबने की आशंका है । और गांव वालों का कहना है अगर इस डूब भूमि पर सीएम राइज स्कूल बनेगा तो भारी जनहानि हो सकती ।