उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार
Uttar Pradesh News मनरेगा में मची लूट काम पूरा होने के बाद भी चल रहा मास्टर रोल
जिम्मेदार अधिकारी मौन

रिपोर्टर पिंटोलाल यादव कबीरनगर उत्तर प्रदेश
संत कबीर नगर जिले के विकासखंड सांथा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरापुर मे चल रहे मनरेगा कार्य में कागजों में 126 मजदूर आनलाइन काम कर रहे हैं। जिसमें पहला प्रोजेक्ट-56 मजदूर मीरापुर में मुजफ्फर के घर से अख्तर के घर होते हुएPWDमार्ग तक मिट्टी कार्य।
दूसरा प्रोजेक्ट-36मजदूर मीरापुर असरफी के खेत से घोला तक मिट्टी पटाई कार्य।
तीसरा प्रोजेक्ट-34मजदूर जोगीवीर में राम बेचन के घर से डिहवां बाग तक मिट्टी कार्य।
लेकिन जब मीडिया की टीम ग्राम पंचायत मीरापुर में पहुंची तो पता चला कि तीनो प्रोजेक्ट पर एक भी मजदूर नहीं मिले। अगर देखा जाए तीन प्रोजेक्ट पर ऑनलाइन कागजों में 126 मजदूर काम कर रहे हैं तो 1 दिन में 28,980 रुपया का गबन किया जा रहा है।