Rajasthan News विज्ञानषाला- 12 वीं विज्ञानवर्ग के टॉपर्स का हुआ सम्मान समारोह

रिपोर्टर सुमित कुमार बैरवा दौसा राजस्थान
आज बसवा रोड़ स्थित विज्ञानषाला परिसर में 12 वीं विज्ञानवर्ग मा.षि.बोर्ड राजस्थान के जारी हुए परिणाम में संस्था के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी टॉपर्स का माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।संस्था के निदेषक एच.पी.आर्य ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी संस्था का 100 प्रतिषत परिणाम रहा। कुल 111 विधार्थियो में से 8 छात्र/छात्राओं ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये व 31 छात्र/छात्राओं ने 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोषन किया। प्रथम स्थान पर तनीषा मीना 93.80 प्रतिषत,द्वितीय स्थान पर काव्यांष अग्रवाल 93.60 व तृतीय स्थान पर निखिल उपाध्याय तथा षीतल मीना 92.20 प्रतिषत रहे।इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के अभिभावक व विज्ञानषाला परिवार का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।