Rajasthan News ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर कार्यक्रम बांदीकुई में आयोजित।

रिपोर्टर सुमित कुमार बैरवा दौसा राजस्थान
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड संघ के तत्वाधान में ब्लॉक बांदीकुई के प्रशिक्षण केंद्र आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में 17 मई से 23 जून तक बालक बालिकाओं के कौशल को निखारने के लिए ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर प्रारंभ हो चुका है बांदीकुई ब्लॉक के ब्लॉक सचिव प्रियव्रत शर्मा एवं मुख्य शिविर संचालक प्रधानाचार्य नवनीत पाठक ने बताया कि शिविर में कंप्यूटर नृत्य मेहंदी सिलाई ब्यूटी पार्लर इंग्लिश स्पोकन की कक्षाओं का प्रारंभ हो चुका है, शिविर में पुरुष वर्ग में 12 साल तक के बालक को प्रवेश दिया जाएगा वहीं महिला वर्ग के लिए कोई आयु सीमा नहीं है अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल में निखार ला सकेंगे इस शिविर में यदुनाथ शर्मा वरुण मिश्रा सीमा शर्मा गिरिजेश आर्य सीमा अवस्थी कालूराम प्रजापत बसवा ब्लॉक सचिव रविशंकर, बैजूपाड़ा ब्लॉक सचिव शिवचरण चेची भी अनुदेशक का कार्य कर शिविर का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं कालूराम प्रजापत शिविर में इंग्लिश स्पोकन के माध्यम से बालकों में इंग्लिश के प्रति रुचि पैदा कर रहे हैं