ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशव्यापार

Madhya Pradesh News शासन को लगाया जा रहा लाखों रुपए का राजस्व का पलीता गल्ला मंडी से सरकारी खरीदी केन्द्र पर बेची जा रही है सरसों,

किसानों की सरसों गल्ला मंडी में सस्ते दाम में ख़रीद कर सरकारी खरीदी केंद्र पर व्यापारी बेच रहे हैं गल्ला मंडी से सरसों

रिपोर्टर सुमित कुशवाह ग्वालियर मध्यप्रदेश

 भिण्ड  गल्ला मंडी से सरसों बेचने का कारोबार चरम पर किसानों के लिए शासन की ख़रीदी योजना दलालों के हवाले सूत्रों की माने तो भिण्ड जिले में सरकारी खरीदी केन्द्र बना व्यापारियों का अड्डा,व्यापारी भेज रहे हैं गल्ला मंडी से सरसों खरीद कर सरकारी सहकारी संस्था पर, मिहोना गल्ला मंडी से शाम ढलते ही व्यापारी ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप ड़ीसीएम लोडर वाहन से गल्ला मंडी से सरसो खरीद कर सरकारी खरीदी केंद्र पर बेचने का कार्य ज़ोरों पर हैं , जिम्मेदार मौन कार्यवाही करेगा कौन गल्ला मंडी प्रबंधक की मिलीभगत होने के चलते गल्ला मंडी से रोज़ हो रही टेक्स की चोरी दिनदहाड़े की जा रही है किसानों के साथ ठगी का कार्य किया जा रहा है

जिला प्रशासन द्वारा गल्ला मंडी के प्रबंधक द्वारा और व्यापारी द्वारा टैक्स की की जा रही चोरी जिससे शासन को लग रहा राजस्व का पलीता , व्यापारियों को बेची जा रही है सरसों बाहर के व्यापारी गल्ला मंडी से सरसों की खरीदी कर सरकारी सहकारी संस्था पर किसानों के पंजियन पर बेचने का कार्य कर रहे हैं , गल्ला मंडी में देखा जाए तो किसानों की सरसो को खरीद कर किसानों को कच्चा कागज का टुकड़ा बिल के नाम पर दिया जाता है ओर समिति प्रबंधक ब्योपरिओं की मिली भगत से शासन को रोज़ लगाया जा रहा राजस्व का पलीता किसानों को गल्ला मंडी के व्यापारी पक्का बिल नहीं देते हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है किसानों को गल्ला मंडी के व्यापारी किस तरह लूटने का कार्य कर रहे हैं , उसी गल्ले को गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा बाहर के व्यापारियों को बेच दि

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button