
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते को लेकर शुक्रवार को कोलकाता में जेबीसीसीआई की अहम बैठक शुरू हो गई। मालूम हो कि कोल इंडिया के मौजूदा चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के कार्यकाल में यदि वेतन समझौता संपन्न होना है, तो बैठक को निर्णायक माना जा रहा है। हालांकि यूनियन सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को समझौते की उम्मीद कम है। सहमति बन भी जाती है, तो करार पर हस्ताक्षर के लिए एक और बैठक बुलाई जा सकती है। बहरहाल, कोल सेक्टर की नजर शुक्रवार की बैठक पर है। मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) पर पहले ही सहमति बन गई है। भत्तों (अलाउंसेस) आदि पर निर्णय होना बाकी है। जेबीसीसीआई की बैठक शुरू होने के पहले यूनियन नेताओं की आपस में बैठक होगी। यूनियन नेता भी चाह रहे हैं कि मौजूदा चेयरमैन के कार्यकाल में ही वेतन समझौता हो जाए। अगले माह 30 जून को कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।