उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार
Uttar Pradesh News पुलिस के संरक्षण में चल रहा कबाडियों का अवैध कारोबार, जांच के नाम पर प्रशासन मौन

रिपोर्टर रामतिलक विश्वकर्मा अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश
अम्बेडकर नगर बसखारी में कई जगहों पर कबाडियों का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस इन कबाडियों के दुकानों की जांच व कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रही है। पुलिस के संरक्षण में चल रहे दुकान से कबाड़ी अवैध कमाई कर मालामाल हो रहे हैं। शहर सहित बसखारी बाजार के कई स्थानों
पर कबाड़ी का दुकान संचालित हो रहा है। इन दुकानों में चोरी के सामान सहित अन्य संदिग्ध सामानों के आसानी से खरीदी बिक्री होने की लगातार जानकारी सामने आती है लेकिन पुलिस के पास इन दुकानों की जांच करने की फुर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि अधिकांश कबाड़ी दुकान पुलिस के संरक्षण में चल रहा है।