ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्यशिक्षा

Madhya Pradesh News 8 वी 5 बी बोर्ड परीक्षाओ मैं प्राइवेट स्कूलों के बच्चो ने बाजी मारी।

नेशनल पब्लिक स्कूल सटई 8 बी मैं छात्रों ने बाजी मारी।वही 5 बी मैं छात्राओ ने बाजी मारी। नेशनल पब्लिक स्कूल का 100% रहा 5बी 8बी का परीक्षा परिणाम।

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

नगर सटई मैं संचालित नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओ ने बोर्ड परीक्षा 8बी एवं 5बी मैं स्कूल का नाम किया रोशन।स्कूल संचालक रोहित शिवहरे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा मैं हमारी शाला का परीक्षा परिणाम 100% रहा।कक्षा 5बी मैं क्लास टॉपर छात्रा दीवानगी श्रोत्रिया 85.5 एवं कक्षा
8बी क्लास टॉपर अभय प्रताप सिंह 87. 8 बना कर अपने माता पिता और अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया हैं। मैं अपने छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं।अभिभावकों द्वारा बधाई का सिलसिला जारी है।मेरे द्वारा भी बच्चो को स्कूल खुलने पर सम्मानित किया जायेगा।साथ ही उन अभिभावकों एवं शिक्षकों भी सम्मानित किया जायेगा।जिन्होंने बच्चो को इस मुकाम तक पहुचने मैं जी तोड़ मेहनत की हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button