Himachal Pradesh News प्रवीण सूद होंगे सीबीआई के नए निदेशक हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर में जन्मे प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक होंगे।

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
उच्च स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के बाद उनके नाम पर अंतिम मोहर लगा दी गई है। उच्च स्तरीय कमेटी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ व प्रतिपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रविंण सूद के नाम पर अंतिम निर्णय लिया। प्रवीण सूद का जन्म 1964 में हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर में हुआ। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से बीटेक की उपाधि अर्जित कर1986 में कर्नाटका कैडर के आईपीएस अधिकारी बनने में सफलता प्राप्त की। वर्तमान मे प्रवीण सूद कर्नाटक राज्य के डीजीपी के पद पर आसीन हैं। सूद एक उच्च पदस्थ अधिकारी हैं उन्हें 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक, 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। बता दें कि सुबोध कुमार जयसवाल के 25 मई को अपना कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रवीण सूद अपना पदभार संभालेंगे।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जी का कहना है की प्रवीण सूद जी के सीबीआई निदेशक पद पर तैनाती से पूरा हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।उन्होंने इस़ सफलता के लिए प्रवीण सूदजी को हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की है। ओमप्रकाश शर्मा इंडियन क्राइम न्यूज़ शिमला।



Subscribe to my channel