Madhya Pradesh News जिला सिवनी मध्यप्रदेश अमूल संस्कार ने सी.बी.एस.ई.12वीं परीक्षा प्रथम श्रेणी में की उत्तीर्ण

रिपोर्टर हीरालाल डेहरिया सिवनी मध्यप्रदेश
परम सम्मानीय श्री मनोज कुमार बुनकर जी संभागीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग जबलपुर एवं श्रीमति अनीता बुनकर स्वास्थ्य विभाग के सुपुत्र अमूल संस्कार ने CBSE 12 वीं परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा से प्रथम स्थान 91% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी मेरिट में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है । मेरिट में आने पर अधिकारी/कर्मचारी,गुरूजन,सहपाठी मित्रों, माता- पिता,संबंधियों ने अमूल संस्कार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।
अमूल संस्कार ने सफलता का श्रेय अपने गुरूजन एवं माता-पिता को दिया है। श्री राजेश डेहरिया शिक्षक लखनादौन ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि इसी प्रकार भविष्य में आगे भी आप सफलता के सर्वोच्च शिखर में बढते हुए अपना नाम ,अपने विद्यालय का नाम ,गुरूजन,अपने माता पिता,समाज, क्षेत्र,प्रदेश, देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करें ।सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है ।