
रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
चोरों ने पहले प्रेम मरांडी के घर का ताला तोड़ मवेशी, बर्तन समेत लगभग तीस हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं बाकू मरांडी के घर से भी बर्तन व आलू ले गए।इस संबंध में भुक्तभोगी प्रेम मरांडी ने बताया कि देर रात चोर उनके घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गया और बक्से का ताला तोड़कर लगभग 30 हजार रुपए नकदी उड़ा ले गया। साथ ही चोरों ने अलग-अलग कमरे में रखे बर्तन और बकरा भी अपने साथ ले गए। चोर उनके घर के पिछले दरवाजे में लगे रस्सी को काटकर किचेन में दाखिल हुए और वहां रखे कासा का बर्तन और आलू चोरीकर लिया। प्रेम मरांडी का बकरा भी अपने साथ लेते गए। जानकारी मिलने पर मुखिया किशोरी साव गांव पहुंचे जिसके बाद उन्होंने तिसरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।