ब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापारहरियाणा

Haryana News बहरोड के गांव गादोज में दूध में सफेद दूध का काला कारोबार

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

आज सुबह चार बजे अलवर से सरस डेयरी और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची एक घर के अंदर व्यक्ति तो दूसरे घर के अंदर महिलाएं मिक्सी में पाउडर और आयल मिलाकर दूध बनाती पकड़ी गई 3 कट्टे पाउडर 14 पीपल फाइंड और नारियल तेल मिक्सी सहित अन्य सामान बरामद प्रतिदिन करीब 25 लीटर दूध मिलावट होकर अमूल डेयरी में सप्लाई होता है 1000 लीटर मिलावटी दूध मौके पर नष्ट करवाया मौके पर टीम ने करीब 15 के भरे हुए बरामद किए। टीम की कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने विरोध भी किया बहरोड थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह शेखावत टीम के साथ मौके पर थे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button