Bhagat Singh Birth Anniversary: भगत सिंह की 115वीं जयंती आज, पीएम मोदी बोले- ‘हमें बहुत प्रेरित करता है उनका साहस’
Bhagat Singh Birth Anniversary शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को आज पूरा देश उनकी 115वीं जयंती पर याद कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। भगत सिंह का 28 सितंबर 1907 को जन्म हुआ था।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Bhagat Singh Birth Anniversary
देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की आज 115वीं जयंती हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद किया है। पीएम मोदी ने भगत सिंह से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

23 साल की उम्र में दी गई थी फांसी
बता दें कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान के पंजाब में स्थित लयालपुर के बांगा गांव के एक सिख परिवार में हुआ था। भगत सिंह को जब फांसी दी गई थी, तो उनकी उम्र महज 23 वर्ष थी। उनकी शहादत के बाद देशवासियों ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

पीएम मोदी ने किया भगत सिंह को याद
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनका साहस हमें बहुत प्रेरित करता है। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
उनका जीवन ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगत सिंह की 115वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा कि भारत की स्वाधीनता और सुनहरे कल के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन बलिदान कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके चरणों में नमन करता हूं। देशभक्ति, साहस व राष्ट्र समर्पण की मिसाल उनका जीवन युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया याद
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले परम राष्ट्रभक्त, वीर बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। मोदी सरकार द्वारा चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत भगत के नाम पर करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

Subscribe to my channel