झारखण्डराज्यशिक्षा

Jharkhand News  सड़क सुरक्षा को ले बच्चों को किया गया जागरूक

  रिपोर्टर सुजीत कुमार बोकारो झारखन्ड
 

बोकारो :  जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 मई 2023 को बोकारो स्टील सिटी के अंतर्गत चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5, पेंटाकोस्टल विद्यालय सेक्टर-12 एवं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। उक्त जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में बताया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई वही उन्हें यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। वहीं यातायात इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र पांडे ने सभी नाबालिग स्कूली बच्चे बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं,

तो उनके माता-पिता को छह माह की जेल या 25 हजार रुपये की जुर्माना हो सकती है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के श्री गोविंद कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने सगे संबंधियों व मित्रों को भी यातायात संबंधित नियम अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को सीट बेल्ट हेलमेट आदि की उपयोगिता बताई गई। साथ ही उन्हें आंकड़ों के माध्यम से समझाया गया किस प्रकार यातायात नियम एवं सेफ्टी उपकरण न लगाने पर दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने सभी बच्चे को अच्छे मददगार बनने का प्रेरित किया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा समिति के श्री संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button