
रिपोर्टर अभिषेक बरनवाल बोकारो स्टील सिटी झारखंड
झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिले में आज जिले के जयनगर और मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत तैयार किये गए वातावरण, बुनियादी सुविधाओं, बच्चों के पठन-पाठन, व अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों व शिक्षकों को उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही विद्यार्थियों से भी बातचीत कर उनसे कहा जल्द ही फिर से प्रोजेक्ट रेल के तहत सप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा।